Video of the program
श्री बंशीधर नगर : अनुमंडल मैदान में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में कई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागियों को अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण व अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रगान प्रतियोगिता के लिये सरस्वती विद्या मंदिर के छात्राओं को एवं वन्दे मातरम के लिये मध्य विद्यालय को पुरस्कृत किया गया। मार्च पास्ट प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय अधौरा को प्रथम, होलीक्रास उच्च विद्यालय नयाखांड़ को द्वितीय तथा मध्य विद्यालय जंगीपुर को तृतीय स्थान के लिये पुरस्कृत किया गया। झांकी प्रतियोगिता में कन्या मध्य विद्यालय को प्रथम, होली क्रॉस उच्च विद्यालय नयाखांड़ को द्वितीय एवं राजकीय मध्य विद्यालय जंगीपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं देश भक्ति व प्रगति गीत में ग्लोबल पब्लिक स्कूल की नैंसी शुक्ला को प्रथम, मां नगीना शाही महिला महाविद्यालय की चांदनी देव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्लस टू हाईस्कूल के दीप्ति कुमारी, आदिती शुक्ला एवं शालू शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मैदानी कार्यक्रम में मध्य विद्यालय को प्रथम, ग्लोबल पब्लिक स्कूल को द्वितीय एवं अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय को तृतीय पुरस्कार मिला। साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के भाग नहीं लेने के कारण उनका सम्मान नहीं हो पाया। कार्यक्रम के दौरान वोलेंटियर के रूप में अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय की स्काउट-गाइड की छात्राओ ने सहयोग किया।
⭐ Activities of the Day 26th January's⭐
⭐2019⭐
⭐SVM Nagar untari⭐
```ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं .```
Video:- I Loⷯvⷨeⷬ mⷨyⷬ Inͦdⷥiͣaⷬ...
..- ._.--.
'-., .'
_-' मेरा '-._ _.._
._.-.' ❤ ' -' .-'
'. /
'. , .'
\ /
:;
⭐⭐ Global public school⭐⭐
⭐Gurukul public school⭐
⭐Best moments of the Day....⭐
⭐The Heroes of republicans.....⭐
💈🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
💈🇮🇳🇮🇳🌐🇮🇳🇮🇳
💈🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
💈 🌿
💈 🌺
💈 🌱 🌸
💈 💐
💈 🍃 🍀
💈
💈 🍁 🌺
💈
💈🍂 🍃 🍂
💈 🌺
💈 🌸
🏨🏫
🏨🏢🏫
🏨🏢🏢🏢🏫
```🚩जय हिन्द जय भारत```
🇮🇳🕵♂ *INDIAN ARMY 🕵♂🇮🇳
⭐Townships Bhawnathpur⭐
फौज में मौज है;
हजार रूपये रोज है;
थोड़ा सा गम है;
इसके लिए भी रम है;
ज़िंदगी थोड़ी रिस्की है;
इसके लिए तो व्हिस्की है;
खानें के बाद फ्रुट है;
मरनें के बाद सैलूट है;
पहनने के लिए ड्रैस है;
ड्रैस में जरूरी प्रेस है;
सुवह-सुबह पी.टी है;
वॉर्निग के लिए सीटी है;
चलने के लिए रूट है;
पहनने के लिए D.M.S बूट है;
खाने के लिए रिफ्रैशमेंन्ट है;
गलती करो तो पनिशमेंट है;
जीते-जी टेंशन है;
मरने के बाद पेंशन है।
⭐+2 High school⭐
: कहते हैं फौजी आधे पागल होते हैं.
.सही कहते हैं..पागल होना भी चाहिये..
वर्ना किसमें इतना दम होगा जो
-60° के ग्लेसियर में..और
+55° के रेगिस्तान में दुश्मन के आगे सीना चौड़ा करके खड़ा हो जाएगा..
— ये हर किसी के बस की बात नही!
💐💐💐💐💐
# INDIAN ARMY#
26th January 1950...
⭐Girl's High school⭐
जमीन की कीमत और
Indian की हिम्मत
कभी कम नहीं हो ...सकती
दिल तो आशिक तोडते है साहब.......
हम तो सरहद के रखवाले हैं... Record तोडते हैं
अंजाम की फिक्र
तो कायरों को होती है,
हम तो *INDIAN*ARMY*वाले है, 👈
जहाँ Risk होती है, वहाँ हमारी Entry Fix होती है....
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जय जवान जय किसान
😞😞😞😞😞😞
Garahwa ABVP Team
कैसे सोती होगी वो हर माँ
जिसे पता है की सीमा पर उसका बेटा खड़ा हैं 😥
कैसे कमाता होगा वो हर पिता
जिसका बेटा दुश्मन के सामने खड़ा हैं😔
केसे चहकती होगी वो हर बहन
जिसके भाई का इंतजार बंदूक की हर गोली कर रही हैं 😔
कैसे काम करता होगा वो हर भाई
जो उसके आने का इंतजार कर रहा हो😔
कैसे जीती होगी वो नारी
जिसका सिंदूर कभी भी मिट सकता हे😔
कैसे रहते होंगे वो हर दोस्त
_जिनका यार कभी भी तिरंगे में लिपटा आ सकता हैं.......😥_Ek Sipahi✍🏽✍🏽
😞😞😞😞😞😞😞😞
भारतीय होने के नाते हम इतना तो कर सकते है
Activities @bout 26th January 2019
Total Visitors :- 0⃣0⃣0⃣1⃣3⃣3⃣3⃣