झारखंड मुख्यमंत्री सारथी योजना 2023

Jharkhand Mukhyamantri Sarthi Yojana 2023....

देश में कई सारे ऐसे युवा है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने का कारण कोचिंग नहीं कर पाते है। इन सभी युवाओं के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओं को संचालित करती है ताकि उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की सुविधा प्रदान की जा सके। झारखंड सरकार द्वारा भी ऐसी ही एक योजना को शुरू किया गया है जिसका नाम झारखंड मुख्यमंत्री सारथी योजना है। सरकार द्वारा शुरू किए गए इस योजना के माध्यम से राज्य के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग उपलब्ध कराया जायेगा ।

झारखंड मुख्यमंत्री सारथी योजना का उद्देश्य

झारखंड राज्य सरकार द्वारा Jharkhand Mukhyamantri Sarthi Yojana को शुरू करने की घोषणा की गई है जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के ऐसे छात्र जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं उन्हें मुफ्त में कोचिंग की सुविधा प्रदान करना है। राज्य में कई ऐसे युवा नागरिक है जो आर्थिक तंगी के कारण कोचिंग नहीं कर पाते हैं लेकिन अब वह इस योजना के माध्यम से कोचिंग प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत अब कोई भी छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कर सकता है और रोजगार प्राप्त कर सकता है। इस योजना के माध्यम से राज्य के युवा आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन पाएंगे।

झारखंड मुख्यमंत्री सारथी योजना 2023 के लाभ एवं विशेषताएं

  • झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023 के बजट की घोषणा करते समय ही झारखंड मुख्यमंत्री सारथी योजना की भी घोषणा कर दी गई है।
  • इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा राज्य के सभी डिग्री प्राप्त छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा यह कोचिंग निशुल्क प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के शुरू होने से अब प्रदेश के किसी भी छात्र को प्रतियोगी परीक्षाओं के कोचिंग करने के लिए किसी अन्य जगहों पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  •  राज्य के सभी नागरिक मुख्यमंत्री सारथी योजना के माध्यम से अपने राज्य में ही सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग कर पाएंगे। 
  • राज्य के ऐसे युवा जो अपनी आर्थिक तंगी के कारण कोचिंग करने में असमर्थ है अब वह इस योजना के माध्यम से कोचिंग प्राप्त कर सकते हैं।
  • मुख्यमंत्री सारथी योजना के माध्यम से राज्य के युवा कोचिंग प्राप्त करके प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर पायेंगें जिससे उन्हें रोजगार प्राप्त करने में भी सुविधा मिलेगी।
  • इस योजना के शुरू होने से राज्य में बेरोजगारी की दर में कमी आयेगी  Jharkhand Mukhyamantri Sarthi Yojana के माध्यम से अब राज्य के सभी नागरिक आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन पाएंगे।

Jharkhand Mukhyamantri Sarthi Yojana के लिए पात्रता झारखंड राज्य के वे सभी नागरिक जो मुख्यमंत्री सारथी योजना का लाभ उठाना चाहते तो उन्हें सबसे पहले नीचे दिए हुए सभी पात्रताओं को पूरा करना होगा, जो निम्नलिखित है।

  1.  इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक झारखंड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  2.  इस योजना के लिए आवेदन करने वाले नागरिक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक 35 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए आवेदक के पास सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।

Jharkhand Mukhyamantri Sarthi Yojana हेतु आवश्यक दस्तावेज राज्य के वैसे नागरिक जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं और वह इस योजना के लिए पात्र हैं तो उनके पास नीचे दिए गए कुछ दस्तावेजों (Documents) का होना भी आवश्यक है!
  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. 10th +12th प्रमाण पत्र
  4. BPL Card (अगर हो तो)
  5. मोबाइल नंबर
  6. ईमेल आईडी
  7. 4-पासपोर्ट साइज फोटो
  8. Bank Passbook 


COURSES TO LEARN 




For more information Email to Contact 

☺️ Thanks You ☺️




 GOVERNMENT HELPFULL SITES FOR PEOPLE ☺️

Helping site for Student


QR Code Generator
QR Code Generator

Welcome back educationallistist333@gmail.com.
Your registration is incomplete: Complete Registration
Logout

QR Code Generator Subscription

QR CODE GENERATOR


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 



Encoding Options

  
 Dynamic - Use our qrs.ly URL shortener
Subscribers get analytics reporting and QR code editing with dynamic QR codes.

SELECT A QR CODE TEMPLATE
Subscribers can also specify image size and resolution, add logos, change the shape and colour of the dots and corner markers and choose from 6 raster or vector output file types and 4 error correction levels.

QR CODE PREVIEW


QR Code Preview





Available to full subscribers - RENEW NOW

All About Photoshop (Tools)

 Photoshop Tutorial A-Z

TOOLS OF PHOTOSHOP




PHOTOSHOP MENU👇👇👇👇


Photoshop Tutorial A-Z (Menu)

 Photoshop क्या है ?

फोटोशॉप चित्रों पर कई प्रकार की क्रियायें करके उनको मनचाहे रूप में बदलने वाला एक विशेष Software है जिसको Adobe नाम की कंपनी ने बनाया है इसके कई Versions बाजार में आ चुके है जैसे Adobe Photoshop 7.0, CS, CS2, CS3, CS4, CS5, CS6, और इसका नया संस्करण बाजार में आया है वो है Adobe Photoshop CC जो धीरे धीरे अन्य सभी संस्करणो का स्थान लेता जा रहा है।

Photoshop is a special software to convert pictures into desired form by performing many types of actions, which has been made by a company named Adobe. Many versions of it have come in the market like Adobe Photoshop 7.0, CS, CS2, CS3, CS4. CS5, CS6, and its new version has come in the market is Adobe Photoshop CC which is slowly replacing all other versions.

Main Window of Photoshop 

फोटोशॉप की मुख्य विंडो

Title Bar (टाइटल बार)

फोटोशॉप विंडो में सबसे ऊपर टाइटल बार होता है। इसमें प्रोग्राम का नाम और यदि फोटोशॉप की कोई फाइल खुली हो तो उसका भी नाम दिखाया जाता है। इस बार के दाएँ किनारे पर तीन छोटे बटन बने होते हैन्यूनतम, अधिकतम / रिस्टोर तथा बंद, जिनसे इस विंडो के आकार को कण्ट्रोल किया जाता है।

The title bar is at the top of the Photoshop window. In this, the name of the program and if any file of Photoshop is open then its name is also shown. On the right edge of this bar are three small buttons Minimize, Maximize / Restore and Close, which control the size of this window.

Menu Bar (मेनू बार )

टाइटल बार से ठीक निचे मेनूबार होता है जिसमें फोटोशॉप के विभिन्न मेन्युओं के नाम दिए जाते है। किसी मेनू के नाम को क्लिक करने पर वह मेनू निचे की और खुल जाता है, जिसमे कई कमांड दिए होते है। किसी कमांड को क्लिक करने पर वह कमांड सक्रीय हो जाता है । यदि मेन्यु खुला हुआ है तो दाएँ-बाएँ तीर का बटन दबाने पर उससे दायीं और का और बायी और का मेन्यु खुल जाता है ।

Just below the title bar is the menubar, in which the names of different menus of Photoshop are given. On clicking on the name of a menu, that menu opens towards the bottom, in which many commands are given. Clicking on a command activates that command. If the menu is open, then pressing the right-left arrow button opens the menus to the right and to the left.

Properties Bar / Tool Options Bar

मेनू बार से निचे टूल आप्शन बार होता है जिसमे किसी समय चुने हुए अथवा सक्रिय टूल के बारे में विभिन्न विकल्प दिए जाते है। आप इन विकल्पों में इच्छानुसार सेटिंग करके उस टूल का अच्छे से अच्छा उपयोग कर सकते हैं । जैसे ही आप टूल बदलते हैं, इस बार का रूप भी बदल जाता है ।

Below the menu bar is the Tool Options bar, in which various options are given about the selected or active tool at any given time. You can make the best use of that tool by making the desired setting in these options. As you change the tool, the look of this bar also changes.

Toolbox (टूलबॉक्स)

यह फोटोशॉप का प्रमुख टूल पैकेट होता है जिसमें फोटोशॉप में उपलब्ध सभी कार्यों और सुविधाओं के लिए टूल उपलब्ध होते है । किसी भी समय इनमे से एक टूल चुना हुआ होता है ।

It is the main tool packet of Photoshop which contains tools for all the functions and features available in Photoshop. At any time one of these tools is selected. You will read more about the tools of Toolbox

Palettes (पैलेट)

फोटोशॉप में आपके कार्य को अच्छी तरह करने में सहायता पहुचाने के लिए कई पैलेट उपलब्ध होते है इसमें कुछ निम्न है- Toolbox टूलबॉक्स, Navigator नेविगेटर, कलर Color Styles स्टाइल्स, History हिस्ट्री, Layers लेयर, Paths पाथ आदि 

There are many palettes available in Photoshop to help you do your work well, some of which are Toolbox Toolbox, Navigator Navigator, Color Color Styles Styles, History History, Layers Layer, Paths Path etc.

Selection Tools (सिलेक्शन टूल)

इस समूह के टूलों का उपयोग किस चित्र को पूरा अथवा उसके किसी भाग को चुनने में किया जाता है। किसी चित्र का चुना हुआ भाग जगमगाती हुई सीमा से दिखाया जाता है। आप किसी सिलेक्शन टूल को क्लिक करके माउस पॉइंटर को चित्र के ऊपर माउस बटन दबाकर खींचते है तो टूल के अनुसार चित्र का निर्धारित आकार का भाग चुन लिया जाता है। इस समूह के मैजिक वेंड टूल से आप रंग के अनुसार चित्र के भाग चुन सकते है।

The tools in this group are used to select the whole or any part of the picture. A selected part of a picture is shown with a glowing border. If you click a selection tool and drag the mouse pointer over the picture by pressing the mouse button, then the part of the picture is selected according to the tool. With the Magic Wand tool in this group, you can select parts of the picture by color.

Painting Tools ( पेंटिंग टूल)

इस Group के टूल चित्र में रंग भरने के लिए उपयोग किये जाते है । इसमें कई प्रकार के ब्रश, पेंसिल, इरेज़र आदि होते है, जिनकी सहायता से आप ठीक उसी प्रकार रंग भर सकते है जिस प्रकार वास्तविक रंगों के साथ किया जाता है। इसके ग्रेडीएंट टूल द्वारा आप बैकग्राउंड को एक या अधिक रंगों की छाया में तैयार कर सकते है

The tools of this group are used to fill color in the picture. There are many types of brushes, pencils, erasers, etc., with the help of which you can fill the color in the same way as is done with real colors. With its Gradient Tool, you can prepare the background in the shade of one or more colors.

Type and Path Tools (टाइप तथा पाथ टूल )

इस समूह के टूलों द्वारा आप रेखाचित्र और आकृतियाँ बना सकते हैं। किसी रेखा के को फोटोशॉप में पाथ कहा जाता है। आप किसी पाथ के किसी भी भाग को चुनकर उसे मनचाहा रूप में बदल सकते है। पाथ टूलों का उपयोग चुनने और बनाने दोनों कार्यों में किया जा सकता है।

You can create drawings and shapes with the tools in this group. A line is called a path in Photoshop. You can select any part of a path and change it as you want. The path tools can be used for both selecting and creating functions.

Viewing Tools (व्यइंग टूल )

इसमें हमें दो टूल मिलेंगेज़ूम टूल और हैण्ड टूल ज़ूम टूल के द्वारा आप अपने चित्र को इच्छानुसार छोटा या बड़ा करके देख सकते है और हैण्ड टूल के द्वारा आप चित्र को किसी भी दिशा में सरकाकर उसमे छिपे हुए Layer को देख सकते है, क्योंकि स्क्रीन का आकार छोटा होने के कारन कभी कभी वह चित्र पूरा नहीं दिखती है।

In this we will get two tools, Zoom Tool and Hand Tool, you can enlarge or enlarge your picture as desired, and by hand tool, you can slide the picture in any direction and see the hidden layer in it, because of the screen. Sometimes the picture does not look complete due to its small size.


ABOUT TOOLBOX 



FILE MENU

1. New Ctrl+N इसके माध्यम से नया पेज लाया जाता हैं।Through this option we create a new page. 

2. Open Ctrl+O बनाये हुए फाइल को ओपन करने के लिए प्रयोग करते हैं।Used to open the created file.

3. Brows Shift+Ctrl+O ब्राउज के माध्यम से jpg, Png, Bmp इमेज को इन्सर्ट करते हैं।Insert Jpg, Png, Bmp images through Browse.

4. Open As Alt+Ctrl+O इसके माध्यम से भी इमेज ला सकते है लेकिन इन दोनों में अंतर यह है की इसमें सभी फॉर्मेट को ओपन कर सकते हैं। You can also bring images through this, but the difference between these two is that you can open all formats in it..

5. Open Recent ओपन रीसेंट का प्रयोग हाल ही में बनाये हुए फाइल को ओपन करने के लिए करते हैं। Open Recent is used to open the recently created file.

 6. Close Ctrl+W खुले हुए इमेज या psd फाइल को बंद करने के लिए प्रयोग करते हैं।Used to close the opened image or psd file. 

7. Save Ctrl+S वर्तमान में बने हुए फाइल को सुरक्षित करने के लिए प्रयोग करते हैं। Used to save the currently created file.

8. Save As Shift+Ctrl+S इसके माध्यम से वर्तमान में नयी फाइल को पहली बार सेव करने के लिए प्रयोग कर सकते है, और पहले से सेव की हुयी फाइल को किसी अन्य फॉर्मेट और अन्य नाम से सेव कर सकते हैं। Through this, you can use the current one to save the new file for the first time, and you can save the already saved file in any other format and name.

9. Save For Web Alt + Shift + Ctrl+O बनाये हुए फाइल को html के रूप में सेव करने के लिए प्रयोग करते है।Used to save the created file as html. 

10. Revert पहले से बनी हुई फाइल को ओपन करने के बाद उसमे कुछ गड़बड़ी हो जाने पर उसे पुनः अपने पुराने अवस्था में लाने के लिए प्रयोग करते हैं।After opening the already created file, if something goes wrong in it, it is used to bring it back to its old state. 

11. Place इसके माध्यम से AI, EPS, PDF, PDP फाइल को लाने के लिए प्रयोग करते है।Through this, Al, EPS, PDF, PDP are used to bring the file. 

12. Import इसके माध्यम से भी किसी भी pdf इमेज, एनोटेशन, और किसी भी स्कैनर से ला सकते हैं।Through this, you can also bring any pdf image, cannotation, and more from any scanner.

 13. Export इसके माध्यम से illustrator और zoom व्यू में एक्सपोर्ट करने के लिए प्रयोग करते हैं।It is used to export through illustrator and zoom view.

 14. Work-group शेयर करने और सेट करने के लिए प्रयोग करते हैं।Use to set and share.

15. Automate ऑटो मेट का प्रयोग एक बार में सभी इमेज को पेज में सेट करने के लिए प्रयोग कर सकते है इसमें आपको एक फोल्डर सेलेक्ट करना होगा एक क्लिक में आपका इमेज एक पेज में सभी इमेज आ जायेगी अगर आपका इमेज अधिक रहेगा तो पेज बढ़ सकता है। इसमें एक बात यह है की आपका इमेज साइज एक ही रहता है।Auto mate can be used to set all the images in the page at once, in this you have to select a folder, in one click your image will come all the images in one page,if your image is more then the page can increase. One thing in this is that your image size remains the same.

16. File Info वर्तमान में लिए हुए फाइल का इनफार्मेशन देखने के लिए प्रयोग करते हैं।It is used to view the information of the currently taken file.

17. Page Setup Shift+Ctrl + P इसका प्रयोग प्रिंट करने से पूर्व आप सेट कर सकते है या बाद में भी कर सकते इसका काम यह है की आप जो भी इमेज बनाये है उसको की पेज पर प्रिंट करना उसी से संबधित सेटअप करने के लिए प्रयोग करते है।You can set it before printing or you can do it after, its work is that whatever image you have created, print it on the page, you use it to do the setup related to it.

 18. Print with Preview Ctrl+P प्रिंट से पूर्व देखना की बना हुआ कोई भी इमेज प्रिंट होने पर कैसा दिखेगा। Before printing, see how any image created will look when it is printed. 

19. Print Alt+Ctrl+P प्रिंट करने के लिए प्रयोग करते है।It is used to print.

20. Print one Copy Alt + Shift + Ctrl + P प्रिंट 1 कॉपी से एक प्रिंट होगा।Print 1 copy will print only one copy.

21. Jump to इसके माध्यम से Image ready पर जाने के लिए प्रयोग करते है।Through this we use to go to Image ready. 

22. Exit Ctrl+Q फोटोशॉप को बंद करने के लिए प्रयोग करते हैं।Use Photoshop to close.

EDIT MENU

1. Undo Ctrl+Z जब कभी हम कोई इमेज तैयार करते है उस समय अगर कोई गलती हो जाये तो उसे एक स्टेप पीछे करने के लिए प्रयोगकरते हैं। Whenever we prepare an image, if there is a mistake at that time, then we use it to take a step back.

2. Step Forward (Undo) Shift+Ctrl+Z undo करते समय अगर एक स्टेप जयादा पीछे चला जाए तो एक स्टेप फोरवोर्ड करने के लिए प्रयोग करते है।While doing undo, if one step goes backward, then one step is used to forward.

3. Step Backward Alt+Ctrl+2 अगर स्टेप फॉरवर्ड करते समायाज्यादा हो जाये तो एक स्टेप पीछे करने के लिए प्रायोपण करते हैं।If the time becomes more while doing step forward,then we use to do a step back.

4. Fade Shift+Ctrl+F फेड का प्रयोग बैकग्राउंड में पेन्सील बस से ड्रा किये हुए लाइन्स को मिक्स करना ।Use the fade to blend the lines drawn with the pencil brush into the background.

5. Cut Ctrl+X इसका प्रयोग आप किसी सेलेक्ट किये हुए फोटो को कट करके क्लिपबोर्ड में रखने के लिए प्रयोग करते है। You use it to cut a selected photo and keep it in the clipboard.

6. Copy Ctrl+C सेलेक्ट किये हुए फोटो को या किसी भी टूल से सेलेक्ट किये हुए किसी भी हिस्से को कॉपी करने के लिए प्रयोग करते हैं।Use to copy the selected photo or any part selected with any tool. 

7. Copy Merged Shift+Ctrl+C इसका प्रयोग हम कई लेयर में लिया हुआ फोटो को एक ही बार में कॉपी करने के लिए प्रयोग करते हैं।We use this to copy the photo taken in several layers at once.

8. Paste Ctrl+V कट या कॉपी किये हुए कोई भी ऑब्जेक्ट, फोटो या टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए प्रयोग करते है।Use to paste any object, photo or text that has been cut or copied.

9. Paste Into Shift+Ctrl+V इसका प्रयोग हम कॉपी किये हुए इमेज को किसी सिलेक्शन के अंदर पेस्ट करने के लिए प्रयोग करते हैं।We use this to paste the copied image inside as election.

10. Clear ये भी कट की तरह ही काम करता है लेकिन इसमें आप कॉपी नहीं कर सकते हैं। कट में आपका सेलेक्ट किया हुआ हिस्सा आपके क्लिप बोर्ड में चला जाता है लेकिन क्लियर में ये डिलीट हो जाता हैं। Clear This also works like Cut but you cannot copy in it.In cut, your selected part goes to your clipboard but it gets deleted in clear.

11. Spelling Check इस ऑप्शन को आप भी जानते होंगे अगर नहीं तो पढ़ लीजिये इसका प्रयोग होता है स्पेलिंग चेक करने के लिए जैसे मान लीजिए आप Adobe (Photoshop) Photoshap लिख रहे है इसमें आप फोटोशॉप में गलती कर दिए ० की जगह A कर दिए तो उसे चेक कर सकते है।You must also know this option, if not, then read it, it is used to check the spelling like suppose you are writing  Adobe (Photoshop) Photoshop, in this if you have made a mistake in Photoshop, then replace the o with A, then check it. can.

12. Find and Replace text इसका प्रयोग हम किसी टेक्स्ट को खोजने के लिए प्रयोग करते है तथा इसी में रेप्लस का भी ऑप्शन रहता जिससे आप किसी लिखे हुए टेक्स्ट को बदल सकते है जैसे हम Rakeshmgs लिखते है हमको चाहिए की यह Rakesh Mgs इस तरह से लिखा रहे तो इसका प्रयोग कर सकते है।We use this to find any text and there is also the option of replace in it, so that you can change any written text like we write Rakeshmgs, we need that this Rakesh Mgs is written in this way, then use it can..

13. Fill इसका प्रयोग सेलेक्ट किये हुए पेज या किसी टूल से सेलेक्ट किये हुए हिस्से में रंग, पैटर्न हिस्ट्री ब्लैक 50% ग्रे वाइट भरने के लिए प्रयोग करते है।It is used to fill color, pattern history black 50% gray white in the selected page or selected part with any tool.

14. Stroke सेलेक्ट किये हुए हिस्से को आउटलाइन रंग भरने के लिए प्रयोग करते है।The selected area is used to fill the outline color.

15. Free Transform Ctrl+T फ्री ट्रांसफॉर्म का प्रयोग फोटो को घुमाने और साइज एडजस्ट करने के लिए प्रयोग करते है. इसका प्रयोग अपने अनुसार जैसा चाहिए वैसे हम कर सकते है अगर इसको लेने के लिए आप मेनू में नही जाना चाहते है तो आप इमेज के नज पर राइट क्लिक कर के भी ला सकते है।Free transform is used to rotate the photo and adjust the size. We can use it as we want, if you do not want to go to the menu to take it, then you can also bring it by right clicking on the view of the image. 

16. Define Brush सेलेक्ट लिए हुए हिस्से को ब्रश के रूप में रखने के लिए प्रयोग करते है, इसके मदद से हम अपने जरूरत के हिसाब से ब्रश बना सकते है।We use the selected part to keep it as a brush, with the help of this we can make a brush according to our need.

17. Define Pattern इसका प्रयोग पैटर्न तैयार करने के लिए किया जाता है जैसे ब्रश वाला ऑप्शन है उसी तरह से ये भी है, इसमें हम सिलेक्शन बनाकर भी कर सकते है और बिना सिलेक्शन के करने पर पूरा इमेज का पैटर्न बन जायेगा, सिलेक्शन करने या बिना सिलेक्शन के बाद डिफाइन पैटर्न पर क्लिक करते है, जैसे ही क्लिक करेंगे हमसे एक पैटर्न का नाम सेट करने के लिए आप्शन आ जायेगा।It is used to prepare the pattern like there is a brush option, in the same way it is also there, in this we can also do it by making a selection and without selection,the pattern of the whole image will be made, after selecting or without selection. Click on Define Pattern, as soon as we click we will get the option to set the name of a pattern.

18. Define Custom Shape आप इसका प्रयोग शेप तैयार करने के बाद उसे अपने फोटोशॉप में हमेशा के लिए सेव कर सकते है। इसका प्रयोग करने के लिए हमें पेन टूल या शेप टूल का प्रयोग करके कोई भी शेप बनाना पड़ेगा लेकिन ध्यान रहे ड्रा करते समय प्रॉपर्टीबार में shape layers आप्शन पर सेलेक्ट होना चाहिए।After preparing the shape using it, you can save it in your Photoshop forever. To use it, we have to create any shape using pen tool or shape tool, but keep in mind that while drawing, the shape layers option should be selected in the property bar

19. Purge इस आप्शन के मदद से हम Undo Clipboard History जैसे आप्शन को क्लियर करने के लिए करते है यदि एकबार क्लियर कर देते है तो फिर दोबारा यूज़ नहीं किया जा सकता है, जैसे मान लीजिये आपके क्लिपबोर्ड में कुछ इमेज का पार्ट कॉपी है, और आप purge आप्शन में से क्लिपबोर्ड पर क्लिक कर देते है तो वह दोबारा पेस्ट नहीं हो पायेगा डिलीट हो जायेगा और यदि इसी तरह हिस्ट्री पर क्लिक कर देते है तो हिस्ट्री भी डिलीट हो जायेगा।With the help of this option, we do to clear the option like Undo Clipboard History, if once cleared, then it cannot he used again, like suppose you have a part copy of some image in your clipboard, and you purge If you click on the clipboard from the option, then it will not be able to paste again, it will be deleted and if you click on the history in the same way, then the history will also be deleted. 

20.Color Setting Shift+Ctrl+K इसका प्रयोग हम फोटोशोप में अपने अनुसार कलर को रखने के लिए प्रयोग करते है by डिफ़ॉल्ट RGB सेलेक्ट रहता है आप अपने से लैब कलर Cmyk सेलेक्ट कर सकते है। We use this to keep the color according to us in Photoshop, by default RGB is selected, you can select the lab color Cmyk by yourself.

21. Preset Manager इसका प्रयोग आप अपने ब्रश को सेट करने के लिए कर सकते है। You can use it to set your brush.

22. Preference इसका प्रयोग अपने हिसाब से आप फोटोशॉप में कस्टमाइज़ करके सेट कर सकते है। You can set it according to your own custom by customizing it in Photoshop.

IMAGE MENU

1. Mode इरा आप्शन के गदद से हम अपने जरूरत के हिसाब से कलर मोट सेलेकर वारते है, यदि हमें एंड वाइट इमेज बनाना है तो इसमें से हम प्रेस्केल आप्शन सेलेक्ट करेंगे ऐसे ही और भी अप्शन आपको मिलेंगे जैसे- Indexed Color, RGB, CMYK Lab Colorआदि।इसके अलावा कलर बिट सेलेक्ट करने के लिए भी आशन मिल जाता है।With the help of this option, we select the color mode according to our need, if we want to make a black and white image, then we will select the grayscale option from it, you will get more options like-Indexed Color,RGR, CMYK I ab Color, etc. Apart from this, option is also available to select the color bit.

• Indexed Color यदि आप इन्टरनेट से कोई इमेज डाउनलोड करके लाते है, और फिर फोटोशॉप में कुछ काम करना चाहते है तो नहीं हो पता है, not allowed ला माउस का कर्सर नदीखता है, जिसमे हम कुछ नहीं कर पाते है, तो इसके लिए आप गोड आप्शन में जाकर RGB या CMYK कलर गोड सेलेक्ट करके काम कर सकते हैं।If you download and bring an image from the internet, and then want to do some work in Photoshop, you do nol know, the not allowed mouse appeurs as a cursor, in which we cannol do anything, then for this you can use the mode option. You can work by going to RGB or CMYK color mode.

Indexed कलर मोड में क्यों इमेज को रखे? इंडेक्स्ड कलर नोड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल वेबसाइट में या gif इमेज बनाने किया जाता है, इसका फायदा यह है कि इमेज का साइज़ घट जाता है लेकिन क्वालिटी नहीं घटता है यदि आप कोई इंगेज इन्टरनेट पर पब्लिश कर रहे हैं png में ले rgb मोड पर संव करने पर लगभग 500kb बनेगा यदि आप गोड को उक्त कलर करके सेन करते है तो लगभग 250kb का साइज़ बनेगा गतलब 50% इमेज का साइज़ Reduce हो जाता है।

Why keep the image in mode? Indexed color mode is most commonly used in website or making gif images, its advantage is that the size of the image is reduced but the quality does not decrease. If you are publishing an image on the internet in png, then saving on rgb mode will make up to 500kb in size.. 

2. Adjustment इसके अंदर आपको 18 ऑप्शन मिलेगा जो निम्नलिखित है 

Inside this you will get 18 options which are as follows. 

1. Levels इमेज का लेवल सेट करने के लिए इस आप्शन का प्रयोग करते है, जिसमे हम अपने इमेज के हिसाब से लाइट या डार्क घटा बढ़ा सकते है तथा कलर चैनल को सेलेक्ट करके स्पेसिफिक कलर पर इफेक्ट दे सकते है। 

We use this option to set the level of the image. In which we can increase the light or dark decrease according to our image and by selecting the color channel, we can give effect on the specific color. 

2. Auto Levels यह ऑप्शन अपने आप लेवल रोट कर लेता है।This option automatically sets the level.

3. Auto Contrast यह ऑप्शन भी ऑटो लेवल की तरह काम करता है, लेकिन इसके मदद से हम अपने इनेज की लाइट यानि ब्राइटनेस को मेन्टेन करते हैं।

This option also works like auto level, but with the help of this we maintain the light ie brightness of our image.

4. Auto Color यह अपने आप रंग सेट करत है। रंग को और डार्क या लाइट कर देता है यह इंगेज के ऊपर डिपेंड करता है) It sets the color automatically (darkens or lightens the color depending on the image) 

5. Curve इसके मदद से भी इमेज को लाइट या डार्क किया जा सकता है तथा इसमें भी हम कलर चैनल के हिसाब से किसी स्पेशल कलर पर इफ़ेक्ट दे सकते है, पानि जो चैनल कलर से रंग को सेलेक्ट करेंगे उसी रंग पर ही बदलाव देखने को मिलेगा। With the help of this also, the image can be lightened or darkened and in this also we can give effect on a particular color according to the color channel, that is, the change will be seen on the same color which will be selected from the channel color:

6. Color Balance इसमें Cyan, Magenta, Yellow, Red, Green, Blue इन रंगो को इमेज पर इफेक्ट देने के लिए प्रयोग करते है जिसमे इमेज में और रंग डाक या लाइट करने के लिए प्रयोग करते है।In this, Cyan, Magenta, Yellow, Red, Green, Blue use these colors to give effect to the image. In which other colors are used to darken or lightenthe image.

7. Brightness / Contrast इसमें हम अपने को स और कंट्रास्ट की गदद से रोज में डार्डनेरा देकर इमेज को और हाईलाइट कर सकते हैं।In this, we can further highlight the image by giving brightness or darkness to the image with the help of brightness and contrast.

8. Hue/Saturation इसका प्रयोग उस टाइम करते है जब किसी इमेज का रंग हल्का हो या रंग अच्छा नहीं दिख रहा हो तो saturation की मदद से उसमे रंग घोल सकते है hue से रंग बदल सकते है या कभी किसी इमेज में रंग ज्यादा हो तो इससे कम भी कर सकते है।It is used at that time when the color of an image is light or the color is not looking good. then with the help of saturation, color can be dissolved in it. The color can be changed from hue. Or if there is more color in an image, then you can do less than that.

9. Deseturateइसके माध्यम से आप फोटोशॉप में ली गयी कोई भी कलर्ड फोटो के रंग को बदलकर कड व्हाइट ने कर सकते है। Through this, you can change the color of any colored photo taken in Photoshop to black and while.

10. Replace Color इसके अंतर्गत भी आप रंग को घोल और कर सकते है। इसमें भी Hue Saturation और Lightness का ऑप्शन मिलेगा। जिससे हम अपने इमेज के किसी रंग को सेलेक्ट करके प्रयोग करते है, जितना इमेज का रंग मैच करेगा उतना hue Saturation प्रयोग करने पर सिर्फ उतना ही बदलेगा जितना कलर मैच कर रहा था। Under this also you can mix and dissolve the color. There will also be the option of Hue Saturation and Lightness. With which we can select and use any color of our image, as much as the color of the image matches, using Hue Saturation will change only as much as the color was matching.

11. Selective Color इसके अंदर भी आपको रंगों के अनुसार घोल करने के लिए मिल जाएगा जिसमे किसी इमेज की रंग अगर हल्का हो तो उसे इसकी मदद से और गाढ़ा कर सकते है। Inside it too, you will get to mix according to the colors, in which if the color of an image is light, then it can be thickened further with its help. 

12. Channel Mixer इसमें आपको RGAR रंग मिलेंगे जिसमे आप रंग इंगेज को डिफरेंट तरह का बना राजते है, इसके अंदर एक Monochrome ऑप्शन है जिसमे आप अपने फोटो को ब्लैक एंड व्हाइट कर सकते है और कितना लाइट चाहिए अपने मुताबिक सेट कर सकते हैं। In this you will get RGB colors in which you can make the color image different, there is al Monochrome option inside in which you can make your photo black and white and you can set how much light you want.

13. Gradient Map इसमें आप अपने इमेज पर रोडिएंट के अनुसार अपने ली हुई फोटो पर इफ़ेक्ट दे सकते है और उरो रिवर्स भी कर सकते है। इसका ज्यादा प्रयोग क एंड वाइट करने के लिए किया जाता है।In this, according to the gradient on your image, you can give effect to your taken photo and can also reverse it. It is mostly used for black and white;

14. Invert फोटो को इन्वर्ट करने के लिए प्रयोग करते है आप इसे नेगेटिव भी कह सकते है। You can use it to invert the photo, you can also call it negative. 15. Equalize इरागे आपके इमेज में ब्राइटनेस और कंट्रास्ट को ऑटो सेट कर देता है। In this, auto sets the brightness and contrast in your image.

16. Threshold इसमें आपका फोटो ब्लेक & व्हाइट हो जाता है।इसका प्रयोग ज्यादातर वेक्टर में होता है। In this your photo becomes black and white. It is mostly used in vector.

17. Posterize इसमें आप पोस्टर प्रिंट की भांति अपने इमेज को सेट कर सकते हैं।In this you can set your image like a poster print.

18. Variations इसके अंदर आपको कई कॉलम में फोटोस दिखाई देगी जिसमे दाई ओर लाइटर डरकर का ऑप्शन मिलेगा जिसमें आप अपने इमेज को एडजस्टमेंट कर सकते है। तथा बिच में आग अलग कलर गोड मिलेगा जिसे इंगेज को और एडजस्ट किया जा सकता है।Inside this, you will see photos in many columns, in which you will get the option of lighter darkening on the right side, in which you can adjust your image. And the fire in the middlewill get a different color mode, so that the image. can be further adjusted..

3. Duplicate इसमें आप अपने को डुप्लीकेट करके पुराने फोटो को बचा सकते हैं। नए यूजर कोई भी इंगेज को लेकर एडिटिंग शुरू कर देते है उसके बाद इमेज जन बिगड़ जाता है तो उसे या क्लोज कर देते हैं या रीट कर देते है इससे क्या होता है की बढ़िया फोटो भी रोव होने के बाद भी नहीं मिलेगा अगर आप कॉपी किये रहेंगे तो आपका नया और पुराना दोनों इमेज सुरक्षित रहेगा। In this you can save old photos by duplicating yourself.New users start editing with any image, after that when the image deteriorates, they close it or save it, what happens is that even after saving a good photo, you will not get it. If you do, then both your new and old image will be safe.

4. Apply Image इरा आप्शन से हम अपने इंगेज पर शेयर चैनल, और लेटिंग आप्शन का प्रयोग करके हमेज का लेयर मोत बदल सकते हैं।With this option, we can change the layer mode of the image using layer, channel, and blending options on our image.

5. Calculation उपरोक्त दी हुई जानकारी कैलकुलेशन में भी है लेकिन इसमें दो या दो से अधिक इमेज का ब्लैंडिंग एक ही इमेज में कर सकतेहै।The above given information is also in the calculation,but in this, blending of two or more images can be done in a single image.

6. Image Size इसके अंतर्गत आपको अपने इंगेज की पिक्सेल साइज और डॉक्यूमेंट साइज बढ़ाने घटाने का न मिलेगा जिसमे आप अपने गुताबिक साइज रख सकते है अगर कोई इमेज क पिक्सेल का है तो आप उसका रेसोलुशन भी बढ़ा सकते है। Under this, you will get the option to reduce the pixel size of your image and increase the document size, in which you can keep the image size according to you. If an image is of less pixels then you can also increase its resolution. 

7. Canvas Size इसमें हम लिए हुए करंट पेज की साइज देख सकते है तथा बड़ा भी सकते है। In this, we can see the size of the current page taken and can also increase it. 

8. Rotate Canvas इसमें आप अपने इमेज को ट्रांसफॉर्म कर सकते हैं,यानि घुगा (Rotate) कर सकते है।In this you can transform your image, that is, you can rotate it.

9. Crop मार्फी टूल या किसी भी टूल से सेलेक्ट किये गए हिस्से क्रॉप करने के लिए प्रयोग करते है, जब हम इमेज को सेलेक्ट करके इस आन पर क्लिक करेंगे तो बाकि इमेज डिलीट हो जायेगा जितन्न सिलेक्शन रहेगा सिर्फ यही पार्ट रहेगा।The marquee tool or any tool is used to crop the selected part, when we select the image and click on this option, then the rest of the image will be deleted as much as the selection will remain, only that part will remain.

10. Trim इसके मदद से इमेज में एक्स्ट्रा बैकग्राउंड को डिलीट करने के लिए प्रयोग करते है या फिर आप यदि कोई लेयर बैकग्राउंड से बड़ा लिए है तब इस आप्शन पर क्लिक करने से एक्स्ट्रा नर्ट डिलीट हो जाता है।With its help, we use to delete the extra background in the image, or if you have taken a layer larger than the background, then clicking on this option deletes the extra part.

11 Reveal All इसका प्रयोग हम उस टाइम करते है जब देर साडी इमेज एक ही पिक्सेल पर रखा गया हो और उसमें से कुछ पिक्चर ऊपर निचे, दार बाएं चला गया हो तो उसे आप रेवेजल जल जॉइन से देख सकते है।We use this at that time when a lot of image is placed on the same pixel and some of the picture has gone up, down, right, left, then you can see it with the RevealAll option.

12. Histogram इसके मदद से इमेज का लेवल पिक्सेल आदि देखने के लिए किया जाता है, ये हमारे इमेज में लगे कलर के अनुसार हमें औसत इंटेसिटी को बताता है।With the help of this, it is used to see the level. pixel.etc. of the image, it tells us the average intensity according to the color in our image.

LAYER MENU

1. New इसका प्रयोग तरह तरह के इफ़ेक्ट देने के लिए कर सकते है। इसमें आपको लेयर पेज ट्रांसपेरेंट मिलेगा जिसमे आप इफ़ेक्ट सेट कर सकते है वो भी लेयर के निचे वाले इमेज को बिना कुछ किये ही आप इस लेयर वाले ऑप्शन में जाकर ब्रश से कोई रंग चलाने के बाद ब्लेंडिंग • ऑप्शन में जाकर उसे अपने पसंद के अनुसार रख सकते है। जैसे किसी का Layer स्टाइल में कलर करना हो तो आप कर सकते है। It can be used to give different effects. In this you will get the layer page transparent, in which you can set the effect, without doing anything to the image below the layer, you can go to the option of this layer and after running any color with the brush, go to the blending option and keep it as per your choice. Is. For example, if you want to color someone in Layer style, then you can do it.

2. Duplicate Layer जरिये आप किसी भी लेयर को डुप्लीकेट कॉपी तैयार कर सकते है। Through this you can create a duplicate copy of any layer.

3. Delete इसके जरिये आप किसी भी लेयर को मिटा सकते है। Through this you can delete any layer. 

4. Layer Properties इसमें आप अपने लेयर को अलग-अलग रंग में रख सकते है। In this you can keep your layer in different colors. 

5. Layer Style इसके अंदर आपको 19 ऑप्शन मिलेंगे। इसका फोटो आप देख सकते है Inside it you will get 19 options. You can see its Photo 

Blending Option इसकी मदद से सेलेक्ट किये हुए कोई भी पिक्चर जो की लॉक न हो, उरो रोलेक्ट करने के बाद blending option] जाकर पिक्चर को ट्रांसपेरेंट करने तथा पीछे लगे हुए इमेज के अनुसार (Blend) मिश्रण करने के लिए प्रयोग करते है। With the help of this, any selected picture which is not locked, after selecting it, go to the blending option and use it to make the picture transparent and blend it according to the image behind. 

Drop Shadow इसकी मदद से सिलेक्ट किए हुए लेयर पर परछाई का इफेक्ट देने के लिए प्रयोग करते हैं, इसके अंदर आप कोई भी कलर सेलेक्ट कर सकते हैं Shadow का, और इसका एंगल भी चेंज किया जा सकता है। With its help, we use to give the effect of shadow on the selected layer, inside it you can select any color of shadow, and its angle can also be changed. 

Inner Shadow इसकी मदद से अंदर की तरफ परछाई लगा सकते हैं। ड्रॉप शेडी में बाहर की तरफ परछाई देता है, और इसमें अंदर की ओर इसका प्रयोग अधिकतर क्रॉप किए गए किसी भी इमेज पर लगाने के लिए प्रयोग करते हैं ताकि कटा हुआ पिक्चर का कार्नर गोड़ सके। With its help, shadows can be applied on the inside. Drop shadow casts a shadow on the outside, and is mostly used on the inside to: apply it to any cropped image so that the corners of the cropped picture can be bent. 

Outer Glow किसी भी इमेज पर चारों तरफ Outer Glow (बाहरी चमक) लगाने के लिए प्रयोग करते हैं अधिकतर काटे हुए इमेज पर इसका प्रयोग किया जाता है और इसमें आप कोई भी कलर या ग्रेडियंट लगा सकते हैं। It is used to apply Outer Glow all around on any image, it is used mostly on cropped images. And you can apply any color or gradient to it. 

Inner Glow किसी भी इमेज पर चारों तरफ Inner Glow (आंतरिक चमक) लगाने के लिए प्रयोग करते हैं अधिकतर काटे हुए इमेज पर इसका प्रयोग किया जाता है और इसमें आप कोई भी कलर या ग्रेडियंट लगा सकते हैं। It is used to apply Inner Glow all around on any image, it is used mostly on cropped images. And you can apply any color or gradient to it. 

Bevel and Emboss इसकी मदद से इमेज पर बिवेल तथा Emboss (उभरापन) इफेक्ट लगाने के लिए प्रयोग करते हैं। जिससे इमेज में एक 3D इफ़ेक्ट आता है। With its help, it is used to apply bevel and emboss effect on the image. Due to which a 3D effect comes in the image. 

Satin इराके गदद से सेलेक्ट किए हुए लेयर पर पिक्चर के बिच में इफ़ेक्ट लगाने के लिए प्रयोग करते है। With the help of this, the selected layer is used to apply effect in the middle of the picture. 

Color Overlay इसके हेल्प से सेलेक्ट किए हुए पिक्चर लेयर को कलर के अनुसार इफ़ेक्ट लगाने के लिए प्रयोग करते है। With its help, the selected picture layer is used to apply the effect according to the color.

Gradient Overlay इसका प्रयोग भी कलर ओवरलेय की तरह होता है इसमें बैकग्राउंड कोरग्राउंड रंग के अनुसार या प्रीसेट रंग के अनुसार इफ़ेक्ट लगाने के लिए प्रयोग करते है। It is also used as a color overlay. In this, the background is used to apply the effect according to the foreground color or according to the presel color. 

Pattern Overlay इसका प्रयोग भी ऊपर दिए गए कलर और ग्रेडिएंट की तरह ही होता है। Its use is also similar to the color and gradient given above. 

Stroke] इसका प्रयोग भी आउटर ग्लो की तरह होता है, इसमें भी आप आउट साइड, इन साइड, और रोष्टर का प्रयोग कर सकते है। इसमें आप कलर के साथ साथ ग्रेडिएंट और पैटर्न का भी प्रयोग कर सकते है। It is also used like outer glow, in this also you can use out side, in side, and center. In this you can use gradients and patterns along with color. 

Copy Layer Style जब किसी भी फोटो के लेयर पर अलग अलग होनेक्ट लगा दिए जाते हैं जैसे ड्रॉप शैडो, इनर शैडो आउटर ग्लो इनर ग्लो, बेवल एंड एम्बॉस आदि इन सब का इफ़ेक्ट लगाने के बाद किसी दूसरे लेयर पर भी लगाने के लिए यही इफेक्ट कॉपी लेयर स्टाइल के द्वारा कॉपी कर लिया जाता है। When different effects are applied on the layer of any photo like drop shadow, inner shadow, outer glow, inner glow, bevel and emboss etc. After applying the effect of all these, copy the same effect to apply on any other layer. Style is copied by.

Paste Layer Style कॉपी किया हुआ हेयर स्टाइल किसी दूसरे लेयर पर पेस्ट करने के लिए प्रयोग करते हैं। The copied hairstyle is used to paste it on another layer. 

Paste Layer Style to Linked जब कई लेयर एक लिंक में (जुड़ा हो उस अवस्था में पेस्ट करके उसपर इक्तेक्ट लगाने हेतु प्रयोग करते हैं। When multiple layers are joined (connected) in a link, paste them in that state and use them to apply effects. 

Clear Layer Style लगाए गए लेयर स्टाइल को एक क्लिक में हटाने के लिए प्रयोग करते हैं। Used to remove applied layer styles in one click. 

Global Light जब कोई लेयर पर ड्रॉप शेडो, इनर शैडो और आउटर ग्लो इनर ग्लो जैसे इफेक्ट लगाए जाते हैं उसका डायरेक्शन एंगल की मदद से बदलने के लिए ग्लोबल लाइट का प्रयोग करते हैं इसके अंतर्गत आप शैडो इनर शेडों आदि का एंगल बदल सकते हैं। When effects like drop shadow, inner shadow and outer glow, inner glow are applied to a layer, use Global Light to change its direction with the help of angle, under this you can change the angle of shadow inner shadow etc.. • 

Create Layer जब ड्रॉप शैडो इनाडु इनर शैडो आउटर ग्लो इनर ग्लो जैसे इफेक्ट लगाने के बाद क्रिएट लेयर पर क्लिक करने पर उस पिक्चर के ऊपर 1 लेयर क्रिएट हो जाता है। When clicking on Create Layer after applying effects like Drop Shadow Eenadu Inner Shadow Outer Glow, Inner Glow, 1 layer is created on top of that picture.

Hide All Effect पिक्चर पर लगाए गए सभी इफेक्ट की Hide (छिपाने) करने के लिए प्रयोग करते हैं। It is used to hide all the effects applied on the picture. • 

Scale Effects लगाए गए इफेक्ट को स्केल के माध्यम से बढ़ाने के लिए प्रयोग करते हैं इसमें इसको ओपन करते ही आपको 1 परसेंटेज का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप उसमें 1 से लेकर के 1000 परसेंट तक इफ़ेक्ट को बढ़ा सकते हैं। We use to increase the effect applied through the scale, as soon as you open it, you will get the option of 1 percentage, by clicking on which you can increase the effect from 1 to 1000 percent in it.

6. New Fill Layer नया लेयर लेने के दौरान सॉलिड कलर, ग्रेडिएंट और पैटर्न लाने के लिए प्रयोग करते है। When taking a new layer, solids are used to bring in color, gradient, and pattern.

7. New Adjustment Layer नया लेयर इन्सर्ट करते वक्त ही लेयर एडजस्टमेंट करने के लिए प्रयोग करते है इसके अंदर लेवल, कवं, सेलेक्टिव कलर इत्यादि जैसे इफ़ेक्ट मौजूद है जो ऑप्शन इमेज मेनू के एडजस्टमेंट में पहले से मौजूद है। When inserting a new layer, it is used to make layer adjustments, inside it there are effects like level, curve, selective color elc. Which option is already present in the adjustment of the image menu.

8. Change Layer Content न्यू एडजस्टमेंट लेयर कि मदद से लगाए गए इफेक्ट को चेंज लेयर कंटेंट की मदद से बदलाव किया जाता है।The effect applied with the help of New Adjustment Layer is modified with the help of Change Layer Content.

9. Layer Content Options लेयर कटेंट ऑप्शन की मदद से इफेक्ट को हटाने तथा बढ़ाने के लिए प्रयोग करते हैं।With the help of layer content option, we use to remove and enhance the effect.

10. Type टेक्स्ट से संबंधित सभी विकल्पों को देखने तथा लगाने के लिए प्रयोग करते हैं टाइप टूल सिलेक्ट करते ही प्रॉपर्टी बार में भी यह ऑप्शन पहले से मौजूद होता है।To see and apply all the options related to text, this option is already present in the property bar as soon as the type tool is selected.

11. Resterize इसके माध्यम से लिखे हुए टेक्स्ट या पैराग्राफ को Resizeकरने के लिए प्रयोग करते हैं।It is used to resize the text or paragraph written through it.

12. New Layer Based Slice लेयर के अनुसार स्लाइस लगाने के लिए प्रयोग करते हैं जो लेयर सिलेक्ट रहता है उसी की साइज का स्लाइस इन्सर्ट हो जाता है।We use to apply slices according to the layer, the slice of the same size gets inserted into the layer that remains selected.

13. Add Layer Mask लेयर मास्क लगाने के लिए प्रयोग करते हैं जिसमेंReveal All और Hide All का ऑप्शन गौजूद रहता है। Reveal All लगाने पर मास्क का रंग सफेद हो जाता है वही हाईड आल करने पर काला हो जाता है तथा लगाने के बाद Add layer Mask की जगहremove layer Mask विकल्प दिखने लगता है।Use to apply layer mask in which Reveal All and Hide All option is present. On applying Reveal All, the color of the mask becomes white, while on Hide All it becomes black and after applying remove layer Mask option appears instead of Add Layer Mask.

14. Enable Layer Mask / Disable Layer Mask लगाए गए लेयर मास्क को इनेबल तथा डिरोबल करने के लिए प्रयोग करते हैं। Used to enable and disable the applied layer mask.

15. Add Vector Mask यह भी बिलकुल लेयर मास्क की तरह ही कार्य करता है लेकिन हाईड आल का रंग ग्रे होता है।This also works exactly like the layer mask but the color of the hide all is gray.

16. Enable Vector Mask / Disable Vector Mask लगाए गए विक्टर गास्क को इनेबल तथा डिरोबल करने के लिए प्रयोग करते हैं।The applied vector is used to enable and disable the mask

17. Group With Previous (Ctrl+G) / Ungroup (Shift+Ctrl+G )किसी भी लेयर को ग्रुप करने हेतु ग्रुप विद प्रीवियस विकल्प का प्रयोग करते हैं जिस के उपयोग के पश्चात अनग्रुप ऑप्शन दिखाई देने लगता है।

SELECT MENU 

1. Select All Ctrl+A इसकी मदद से किसी भी पिक्चर पिक्सेल को सेलेक्ट करने के लिए प्रयोग करते हैं।With its help, we use to select any picture pixel. 

2. Deselect Ctrl+D सिलेक्शन को हटाने के लिए डिसेलेक्ट का प्रयोग करते हैं।Deselect is used to remove the selection. 

3. Reselect Shift+Ctrl+D हटाए गए सिलेक्शन को पुनः सिलेक्शन करने के लिए प्रयोग करते हैं।The removed selection is used to re-select.

4. Inverse Shift+Ctrl+1 सिलेक्ट किए हुए पिक्चर के भाग को जस्ट उल्टा सिलेक्ट करने के लिए प्रयोग करते हैं। Use to select the part of the selected picture just inverted.

5. Color Range कलर रेंज के अनुसार पिक्सेल को सेलेक्ट करने के लिए प्रयोग करते हैं इससे एक फायदा यह होता है कि फोटो सिलेक्शन करने में ज्यादा वक्त नहीं लगता और इससे आप अलग-अलग कलर ऐड करके भी सिलेक्शन कर सकते हैं।We use to select pixels according to the color range, one advantage of this is that photo selection does not take much time and with this you can also select by adding different colors.

6. Feather Alt+Ctrl+D सेलेक्शन के दौरान कार्नर को फीदर (धुंधलापन) लगाने के लिए प्रयोग करते हैं।Corners are used to apply feathers during selection.

7. Modify यह ऑप्शन सिलेक्ट किए गए लेयर पर ही दिखाई देता है।जिसके अंदर आप बॉर्डर (बॉर्डर लगाने के लिए) स्मूथ (स्मूथ करने के लिए) एक्सपेंड (सेलेक्ट किये हुए सिलेक्शन को बढ़ाने के लिए) कांट्रैक्ट (सेलेक्ट किये हुए सिलेक्शन को घटाने के लिए) का प्रयोग करते हैं। This option is visible only on the selected layer, inside which you can border (to apply border) smooth (to smooth) expand (to increase the selected selection) contract (to decrease the selected selection) make use of.

8. Grow / Similar इन दोनों की मदद सेलेक्ट किये हुए लेयर को रंग केअनुसार सिलेक्शन को बढ़ाने के लिए प्रयोग करते है। With the help of both of these, the selected layer is used to increase the selection according to the color.

9. Transform Selection लेयर के भाग को सेलेक्ट करने के बाद घुमाने के लिए प्रयोग करते हैं।After selecting part of the layer, use it to rotate.

10. Load Selection / Save Selection इसकी मदद से लेयर को सेलेक्ट करने के लिए प्रयोग करते हैं तथा प्रयोग करने के बाद सेव सिलेक्शन का प्रयोग किया जा सकता है। With the help of this, we use to select the layer and after using the save selection can be used.

FILTER MENU 

1. Last Filter Ctrl + F लास्ट फिल्टर की मदद से अंतिम बार इस्तेमाल किए गए फिल्टर को देखने तथा दोगुना करने के लिए प्रयोग करते हैं। जिसका शॉर्टकट की Ctrl+F है।With the help of Last Filter, we use to see and double the last used filter, whose shortcut key is Ctrl + F. 

2. Extract Alt+Ctrl + X इसकी मदद से फोटो के चारों तरफ सिलेक्शन करने के बाद सिलेक्शन के बाहरी हिस्से को मिटाकर ट्रांसपेरेंट बनाने के लिए प्रयोग करते हैं। With the help of this, after making a selection around the photo, erase the outer part of the selection and use it to make it transparent.

3. Liquify Shift+Ctrl + X इसका प्रयोग पिक्चर को फैलाने तथा Pixel को रोटेशन देने के लिए प्रयोग करते हैं इसका अधिक प्रयोग आंखों को छोटा था बड़ा करने और किसी हिस्से को टेढ़ा का सीधा करने के लिए प्रयोग करते हैं।It is used to spread the picture and to give rotation to the pixel, its more use is used to enlarge the eyes small and to straighten any part of the crooked.

4. Pattern Maker Alt + Shift + Ctrl+X पेटर्न मेकर जैसा किसका नाम है उस हिसाब से ही आप समझ गए होंगे इसका कार्य क्या होगा इसका प्रयोग पैटर्न बनाने के लिए करते हैं।According to whose name the pattern maker is, you must have understood what its work will be, it is used to make patterns.

Note: इसके बाद के सभी ऑप्शन आपको खुद से प्रयोग करने पड़ेंगे ताकि आप सभी ऑप्शन को अच्छे तरीके से समझ सके जिसमें आपको आर्टिस्टिक, ब्लर, ब्रश स्ट्रोक, डिस्टोर्ट, नॉइज़, पिक्सलेट, रेंडर, शार्पन, स्केच, स्टाइलाइज, पिक्चर, वीडियो, अदर, दिगीमार्क ऑप्शन मिल जाएंगे। Note: After this you will have to use all the options on your own so that you can understand all the options in a good way, in which you have to apply Artistic, Blur, Brush Stroke, Distort, Noise, Pixelate, Render, Sharpen, Sketch, Stylize, Picture, Video, Other, digimark options will be available.

VIEW MENU 

1. Proof Setup पिक्चर के अनुसार प्रूफ सेटिंग करने के लिए प्रयोग करते हैं जिसमें आपको Working CMYK Plate, Working Cyan Plate, Working Magenta Plate, Working Yellow Plate, Working Black Plate, at Working CMY Plate, आदि जैसे ऑप्शंस का प्रयोग करके पिक्चर का कलर चेंज कर सकते हैं।For setting proof according to the picture, in which you can change the color of the picture by using options like Working CMYK Plate, Working Cyan Plate, Working Magenta Plate, Working Yellow Plate, Working Black Plate, and Working CMY Plate, etc. Huh.

2. Proof Colors (Ctrl+Y) इस्तेमाल किए गए प्रूफ सेटअप को प्रूफ कलर्स की मदद से हटाने के लिए प्रयोग करते हैं। Used to remove the used proof setup with the help of proof colors. 

3. Gamut Colors इसकी मदद से गम्मा कलर देखने तथा हटाने के लिए प्रयोग करते हैं। With its help, Gamma is used to see and remove the color.

4. Zoom In (Ctrl++) पिक्चर को बड़ा करके देखने के लिए प्रयोग करते हैं। Use it to enlarge the picture. 

5. Zoom Out (Ctrl+) पिक्चर को छोटा करके देखने के लिए प्रयोग करते हैं। Use to see the picture smaller. 

6. Fit On Screen (Ctrl+0) फिट ऑन स्क्रीन कि मदद से पिक्चर को स्क्रीन के अनुसार फिट करने के लिए प्रयोग करते हैं।With the help of Fit On Screen, we use to fit the picture according to the screen.

7. Actual Pixel (Alt+Ctrl+0) एक्चुअल पिक्सेल देखने के लिए प्रयोग करते हैं।Actual pixels are used for viewing. 

8. Print Size प्रिंट साइज देखने के लिए प्रयोग करते हैं।Use to see print size.

9. Show इसकी मदद से दिए हुए सो ऑप्शन के अंदर सभी विकल्प को लाने तथा छिपाने के लिए प्रयोग करते हैं जिसमें सिलेक्शन edges टारगेट पाथ, ग्रीड, गाइड्स, स्लाइस, आदि मौजूद है।With the help of this, we use to bring and hide all the options inside the given so option, including selection vedges, target path, grid, guides, slice, etc. 

10. Ruler (Ctrl+R) रूलर को छिपाने तथा लाने के लिए प्रयोग करते हैं।Ruler is used to hide and bring. 

11. Snap / Snap to इन दोनों की मदद से गाइड, ग्रिड, तथा स्लाइसआदि दिखाने तथा छिपाने के लिए प्रयोग करते हैं। Both of these are used to show and hide guides, grids, and slices, etc.

12. Lock Guides (Shift+Ctrl+;) की मदद से लिए हुए गाइड को करने के लिए प्रयोग करते हैं। लॉकTo lock the guide taken with the help of lock guide. 

13. Clear Guides इसकी मदद से लिए हुए गाइड को हटाने के लिएप्रयोग करते हैं।Use it to remove the guide taken with its help. 

14. New Guides इसकी मदद से नया गाइड लगाने के लिए प्रयोग करते हैं।Use it to install a new guide with its help. 

15. Lock Slice लगाए गए स्लाइस को लॉक करने के लिए प्रयोग करते हैं।Used to lock the applied slices. 

16. Clear Slice लगाए गए स्लाइस को मिटाने के लिए प्रयोग करते हैं।Used to erase the impregnated slices.

WINDOWS MENU 

1. Documents इसकी मदद से विंडो को अरेंज करने के लिए प्रयोग करते है। यहाँ अरेंज का मतलब खुले हुए पिक्चर्स को एक साथ देखने तथा उसपे कार्य करना है। साथ ही ओपन किये हुए सभी पिक्चर तथा PSD File को एक साथ क्लोज करने के लिए प्रयोग करते है। It is used for arranging windows with its help. Here arrange means to view and act on the opened pictures simultaneously. Also, all the opened pictures and PSD files are used to close together.

2. Workspace वर्क स्पेस का कार्य आपके द्वारा स्क्रीन पर टूल्स को जगह जगह पर रखना और एडजस्ट करना इन सभी को सेव करके रखने के लिए प्रयोग करते हैं ताकि किसी दूसरे फोटो में जो डायलॉग क् या चाहिए हो उसे सिर्फ एक क्लिक में ले सकें।The Workspace function allows you to place and adjust tools on the screen to save them all so that you can take the dialog box or tool you need in another photo with just one click.

Note: बाकी दिए हुए सभी विकल्पों को छिपाने तथा लाने के लिए प्रयोग करते हैं। Apart from this, all the given options are used to hide and bring.

Find yourself steps to edit your photos in different ways 😊

Popular posts